होशियारपुर में पकड़े चोरी के आरोपी, पैट्रोल पंप से चुराया था यह सामान

Wednesday, Jun 14, 2017 - 01:42 AM (IST)

दौलतपुर चौक: पुलिस ने पैट्रोल पंप से मोबाइल चुराने के आरोप में पंजाब के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल चुराने के बाद गायब युवकों को पुलिस ने उनके गांव संधाना (होशियारपुर) में पकड़ा। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दौलतपुर के समीप गांव मारवाड़ी में रविवार रात को पैट्रोल पंप में 2 युवक आए। बाइक पर आए युवक तेल लेने के बहाने वहां पर थोड़ी देर रुके। इसी दौरान दोनों ने चालाकी से पम्प से 2 मोबाइल चोरी किए और भाग गए। इसके बाद पंप पर लगाए सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला गया जिसमें दोनों युवकों की चोरी सामने आई। इस आधार पर पुलिस को सूचित किया गया। 

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े आरोपी
शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर समीपवर्ती पंजाब के संधाना गांव में जाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। दोनों युवकों की पहचान दीपक संधान व जतिंद्र कुमार निवासी आदमवाल पंजाब के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को मंगलवार सुबह उनके गांव संधाना से पकड़ा। चोरी में प्रयोग की गई बाइक को भी कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी गई है।