थप्पड़ मारने वाली MLA आशा कुमारी का आरोप, ''लेडी कांस्टेबल ने दी जान से मारने की धमकी''

Sunday, Dec 31, 2017 - 09:27 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस ऑफिस में हुए थप्पड़ कांड पर विधायक आशा कुमारी ने शिमला सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने इस शिकायत में लेडी पुलिस कांस्टेबल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आशा कुमारी ने इस पत्र में लिखा है कि लेडी कांस्टेबल ने उन्हें अंदर जाने से रोका और उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उन्हें गालियां देकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विधायक का आरोप है कि वह उन्हें लगातार थप्पड़ मारती रही। अब आशा कुमारी ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हैरानी की बात यह है कि विधायक आशा कुमारी ने मीडिया को दिए अपने सभी इंटरव्यू में इस तरह की बातों का कहीं जिक्र नहीं किया है। उन्होंने यहां तक कहा था कि वो किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहती है। 


ये है मामला
हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार हुई है। इसी की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिमला के राजीव भवन में पार्टी के नेताओं और उम्मीदवारों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान 3 से 4 कांग्रेसी विधायक देरी से पहुंचे। इनमें आशा कुमारी भी थीं। क्योंकि राहुल दफ्तर के अंदर आ चुके थे। इसलिए गेट पर पुलिस पास चेक करने के बाद ही लोगों को अंदर जाने दे रही थी। पंजाब कांग्रेस प्रभारी और डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने जल्दी अंदर जाने की कोशिश की तो वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक दिया। तभी गुस्से में आशा कुमारी ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया। इसका जवाब लेडी कांस्टेबल ने भी उनको थप्पड़ मार कर दिया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। बताया जाता है कि महिला कांस्टेबल शिमला के रोहड़ू की रहने वाली है।