पेपर लीक मामले के आरोपित व्यक्ति ने किया आत्मसमर्पण, 4 लोगों से पूछताछ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 07:14 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान शाहपुर के एक निजी संस्थान के परीक्षा केंद्र में हुए पेपर लीक  मामले के आरोपित मनोज कुमार ने पुलिस थाना शाहपुर में आत्मसमर्पण कर दिया ।  अभी पुलिस आरोपित को न्यायालय में पेश करेगी । वहीं जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 4 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए शाहपुर थाना में तलब किए है । खबर लिखने तक उक्त सभी लोगों से पुलिस शाहपुर थाना में पूछताछ कर रही है । खुद जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक भी शाहपुर थाना में उक्त मामले को लेकर मौजूद है । वहीं पुलिस ने प्राथमिक तौर पर कार्रवाई करते हुए उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। अब पूरी छानबीन  उसके मोबाइल फोन और उसकी पूछताछ के आधार पर ही होगी।

रविवार को 568 पदों के लिए हुई कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा का प्रश्‍न पत्र लीक हो गया था । प्रश्‍न पत्र के फोटो खींचकर वाट्सएप के  माध्‍यम से बाहर भेज दिए गए थे, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। आरोपित  मनोज का परीक्षा केंद्र शाहपुर के एक निजी संस्थान में था । मनोज केंद्र में भीतर मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया था। 10 बजे परीक्षा शुरू होने के बाद 10:20 बजे मनोज ने प्रश्न पत्र के फोटो खींचकर बाहर भेज दिए, जो कुछ देर में ही वायरल हो गई । पिछले कल सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग ने मनोज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था । इसके बाद आरोपित स्‍वयं ही थाने में पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News