15.50 लाख की ठगी मामले में गिरफ्तार आरोपी कोर्ट में पेश, न्यायिक हिरासत में भेजे

Saturday, Feb 08, 2020 - 09:28 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): साढ़े 15 लाख रुपए की ठगी के मामले में बिहार से गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के कारोबारी ओम नाथ पुत्र प्रेम नाथ निवासी शुभ खेड़ा ने पतंजलि की फ्रैंचाइजी लेनी चाही थी। इसके लिए उसने गूगल पर सर्च किया और कुछ नंबर निकालकर उन पर सम्पर्क किया। जिन नम्बरों से कारोबारी संपर्क कर रहा था वे साइबर ठगों के नम्बर थे। उन्होंने कारोबारी से 15 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए।

इसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस टीम ने 30 जनवरी को गिरोह के 2 आरोपियों कंचन व सुभाष को गिरफ्तार किया था। शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Vijay