धोखाधड़ी मामले का आरोपी दंपति चढ़ा पुलिस के हत्थे, न्यायिक हिरासत में भेजा

Friday, Oct 19, 2018 - 10:50 PM (IST)

मंडी: जमीन के फर्जी दस्तावेज देकर 6 ठिकाने बदलने वाले एक दंपति को मंडी पुलिस ने सोलन से गिरफ्तार किया है। दंपति ने बैंक से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी, जिसके बाद वह अब तक 6 ठिकाने बदल चुका है। गिरफ्तार किए दंपति को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दंपति के विरुद्ध पुलिस थाना सदर में 2011 में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था।

नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल व उसकी पत्नी कांता देवी ने यूनियन बैंक ऑफ  इंडिया की मंडी शाखा से जमीन खरीदने के लिए 10 लाख रुपए का ऋण लिया था लेकिन ऋण लेने के बाद करार के अनुसार किस्तों का भुगतान नहीं किया। बैंक से ऋण लेने की एवज में संपत्ति के जो दस्तावेज दिए गए थे, वे जांच में फर्जी पाए गए थे। ए.एस.आई. ओम प्रकाश, एच.एच.सी. मोहिंद्र सैनी व दिनेश चौधरी की टीम ने दंपति को सोलन से पकड़ा है। पी.ओ. सैल के प्रभारी सुनील सांख्यान ने इसकी पुष्टि की है।

Vijay