उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार हुआ डंगोली हत्याकांड का आरोपी

Thursday, Aug 08, 2019 - 11:30 AM (IST)

ऊना (विशाल): डंगोली मर्डर केस में हत्यारोपी को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था और ऊना पुलिस की सूचना पर मैनपुरी पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। ऊना पुलिस की टीम आरोपी को ऊना लाने की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी के ऊना आने के बाद इस हत्याकांड की परतें खुल पाएंगी कि आखिर उक्त हत्याकांड क्यों हुआ था और उसकी असली वजह क्या थी। गौरतलब है कि 28 जुलाई को डंगोली में एक निर्माणाधीन मकान के पास जमीन में से ऊंगलियां बाहर निकली दिखीं थी जिसके बाद पुलिस ने मौका पर पहुंच कर तहसीलदार ऊना की निगरानी में खुदाई की थी और जमीन में शव गाडा हुआ पाया गया था। शव के गले में एक कपड़ा लिपटा मिला था। वहीं देर शाम उसकी पहचान 15 वर्षीय सीलेंद्र कुमार पुत्र उदयवीर निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी जोकि यहां काम करने पहुंचा था।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अब उत्तर प्रदेश के ही निवासी शानू को गिरफ्तार किया है जोकि ऊना में एक कारखाने में काम करता था। यहां दोनों की मुलाकात कैसे हुई और किस वजह से सीलेंद्र की जान ली गई इन सब बातों से अभी पुलिस पर्दा उठाएगी। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस थाना की टीम ने आरोपी शानू को अरेस्ट किया है जिसको ऊना लाया जा रहा है। इसके बाद इस मामले में हत्या के कारणों का खुलासा होगा।
 

kirti