महिला से मारपीट करने वाली आरोपी महिलाएं हिरासत में, 24 नवम्बर का है मामला

Friday, Nov 26, 2021 - 11:05 PM (IST)

नाहन (साथी): शिलाई ब्लॉक के गांव जामना में 24 नवम्बर को 2 महिलाओं द्वारा एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पीड़ित महिला के पति सुरेश कुमार निवासी गांव जामना, तहसील कमरऊ जिला सिरमौर की शिकायत पर पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि सुरेश कुमार के अनुसार 24 नवम्बर को वह मेहनत मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था। इसी बीच इसके भाई ने फोन पर बताया कि इसकी पत्नी के साथ 2 स्थानीय महिलाओं ने मारपीट की है।

सूचना मिलते ही वह तुरंत घर आया तो इसकी पत्नी घायल अवस्था में पड़ी थी। पत्नी ने सुरेश को बताया कि मारपीट करने वाली दोनों महिलाओं ने इसे जातिसूचक शब्द भी कहे और जान से मारने की धमकियां भी दीं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज कर घायल महिला का उपचार करवाया तथा मामले में संलिप्त दोनों स्थानीय महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है तथा उक्त महिलाएं 27 नवम्बर तक पुलिस हिरासत में हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की जांच उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब को सौंपी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay