मनाली में युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी 6 दिन के रिमांड पर

Monday, Oct 30, 2017 - 12:33 AM (IST)

सुंदरनगर: स्यांजी के ऊवह निवासी गोपाल शर्मा की हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड मिला है। इसके अलावा पुलिस मृतक की बाइक की तलाश में भी जुटी हुई है। बीते शनिवार को परिजनों ने गोपाल की हत्या के पीछे इन आरोपियों के नाम बताए थे जिस आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बी.एस.एल. कालोनी सुंदरनगर के थाना प्रभारी सुरेंद्र धर्माणी ने बताया कि हत्याकांड में आरोपी बैहली निवासी पंकु और चांबी निवासी बनीत उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। 

17 अक्तूबर को मिला था युवक का शव
बता दें कि 17 अक्तूबर को मनाली में 25 वर्षीय गोपाल का सदिग्ध परिस्तिथियों में शव मिला था, जिसे पुलिस ने लावारिस समझ कर जला दिया था। परिजनों ने एस.पी. मंडी अशोक कुमार से पुलिस की लापरवाही की शिकायत की, जिसके बाद एस.पी. ने सुंदरनगर बी.एस.एल. पुलिस थाना के मुंशी राम लाल को निलंबित किया व मुख्य आरक्षी विनोद कुमार को लाइन हाजिर किया है। जांच के लिए थाना प्रभारी सुरेंद्र धर्माणी की अध्यक्षता में एस.आई.टी. गठित की है। उधर, ग्रामीणों सहित परिजन व बहनों ने गोपाल के हत्यारों को फांसी देने की गुहार लगाई है।