2 करोड़ की चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी कोर्ट में पेश, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे

Thursday, Jun 24, 2021 - 09:58 PM (IST)

बिलासपुर (रामसिंह): बीते दिन बिलासपुर नगर से 42 किलोमीटर दूर स्वारघाट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम द्वारा 8 किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों को वीरवार को जेएमआईसी निकिता ताहिम की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एनसीबी के स्पैशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर दौलत राम शर्मा ने बताया कि बीते दिन एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्वारघाट के पास नाका लगाया गया था। इस दौरान बिलासपुर से चंडीगढ़ की ओर जा रही महेंद्रा बोलेरो पिकअप (एचपी 33डी-6900) को जांच के लिए रोका तो उसमें से 8 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई।

एनसीबी ने चरस को कब्जे लेकर संजय कुमार पुत्र जयचन्द निवासी बंजार जिला कुल्लू और गोपाल कृष्ण निवासी चतरौर बल्ह जिला मंडी को गिरफ्तार किया था। वीरवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब इन दोनों आरोपियों को 26 जून को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। पकड़ी गई चरस का मूल्य बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपए आंका गया है।

Content Writer

Vijay