वन रक्षक की मौत मामले में गिरफ्तार आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

Thursday, Jun 15, 2017 - 09:58 PM (IST)

करसोग: वन रक्षक की मौत मामले में हिरासत में चल रहे सभी आरोपियों को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इस मामले में करसोग पुलिस ने बी.ओ. सहित एक वन रक्षक व 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आज सभी आरोपियों को जे.एम.आई.सी. कोर्ट करसोग में पेश किया तथा 5 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की। कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच कर रही स्पैशल इन्वैस्टिंग टीम ने वीरवार को 2 टीमें बनाकर मामले से जुड़ी सभी कडिय़ों को जोडऩे की जांच शुरू की। 

कतांडा क्षेत्र में जांच, आरोपियों से भी पूछताछ
पहली टीम डी.एस.पी. सुंदरनगर संजीव भाटिया के नेतृत्व में कतांडा क्षेत्र में जांच करने पहुंची तथा दूसरी टीम ने इंस्पैक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में हिरासत में चल रहे आरोपियों से पूछताछ करते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वन रक्षक के बैग से मिली जहर की शीशी उसने कहां से खरीदी थी तथा लापता होने व मौत की आगोश में समाने के बीच तक वह कहां पर रहा। इस मामले में पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों तथा वन विभाग के कर्मियों से भी पूछताछ करते हुए जांच को आगे बढ़ाया है।