नशीली दवाओं के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजा

Friday, Jun 22, 2018 - 09:50 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत गत दिवस नशीली दवाओं सहित पकड़े गए आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सनद रहे कि वीरवार को सी.आई.ए. स्टाफ ने इंदौरा के समीपवर्ती गांव नदौन में ठाकुर मैडीकल सैंटर पर दबिश देकर 1840 प्रोवोन स्पास कैप्सूल, नीले रंग के 1300 प्रतिबंधित कैप्सूल व एंजीलम 0.5 की 7 हजार गोलियाँ बरामद की थी तथा पुलिस ने आरोपी सतिंद्र सिंह को एन.डी.पी.एस. अधिनियम 22-61-85 के तहत गिरफ्तार किया था।


नशीली दवाओं से भरे बैग की चल रही जांच
 उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी को भी आरोपी की दुकान पर नशीली दवाओं से भरा एक बैग कुरियर द्वारा आया था। जिसकी जांच चल रही है। आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है व उक्त नशीली गोलियां व कैप्सूल किस स्त्रोत से आरोपी तक पहुंचाए जा रहे हैं, पुलिस इस बारे जांच में जुटी हुई है।

Vijay