9 लाख की धोखाधड़ी मामले का आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार

Wednesday, Mar 13, 2019 - 10:12 PM (IST)

बी.बी.एन.: थाना बरोटीवाला में वर्ष 2017 में मुम्बई की एक कम्पनी द्वारा दवा उद्योग के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार कर बरोटीवाला लाया जा रहा है। उक्त आरोपी पर करीब 9 लाख रुपए लेकर मशीनरी न देने का आरोप है। गौर रहे कि मई, 2017 में गोपाल लाइफ साइंस दवा कम्पनी झाड़माजरी बरोटीवाला के प्रबंधक ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी कम्पनी ने मशीनरी के लिए मुम्बई की एक कम्पनी को ऑर्डर दिया था और करीब 9 लाख रुपए एडवांस में दिए थे।

न तो मशीनरी दी और न ही पैसे वापस किए

काफी समय बीत जाने पर भी उक्त कम्पनी ने न तो मशीनरी दी और न ही पैसे वापस किए। जब उक्त कंपनी के प्रतिनिधियों से सम्पर्क किया जाता है तो वे बहाने बनाते रहते हैं। एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनोज कुमार पुत्र भोले नाथ को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है, जिसको अदालत में पेश किया जाएगा।

Vijay