हादसों को न्यौता दे रहा मनाली का यह नैशनल हाईवे

Thursday, Mar 30, 2017 - 12:06 PM (IST)

मनाली: मनाली का नैशनल हाईवे-003 हादसों को न्यौता दे रहा है। मनाली, रांगड़ी, क्लाथ, ग्रीन टैक्स बैरियर, ब्राण, 17 मील, 18 मील, पतलीकूहल, कटराईं व डोभी, डोहलू नाला व हिमफैड फैक्टरी तक सड़क वाहन चालकों के लिए मौत का कुआं बनी हुई है। नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगर मार्गों को दुरूस्त नहीं करता है तो यहां कभी भी हादसा हो सकता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण एन.एच.-003 मार्ग 18 मील स्थित प्राइमरी हैल्थ सैंटर के समीप देखने को मिल रहा है। 


सैलानियों तथा स्कूल के बच्चों को झेलनी पड़ रही परेशानी
स्थानीय लोगों की मानें तो गड्ढे 18 से 20 माह पहले के पड़े हैं। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक डोहलू नाला से हिमफैड फैक्टरी डोभी तक 2 किलोमीटर की टारिंग 2012 में हुई थी और इसका काम 2014 में किया गया था। इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था। आगामी माह में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, जिस कारण रोहतांग-लेह मार्ग बहाल होने के कारण इस सड़क पर हजारों गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिलती है। इस मार्ग की खस्ता हालत होने से लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए सैलानियों तथा स्कूल के बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।