दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही बन्ने-दी-हट्टी से सियूल सड़क

Monday, Nov 12, 2018 - 10:24 AM (IST)

डाडासीवा : हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंडल देहरा के अंतर्गत आने वाली बन्ने-दी-हट्टी से सियूल वाया लग-बठरा सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। इस सड़क पर दोपहिया वाहनों का चलना खतरे से खाली नहीं है। लग पंचायत प्रधान सीमा ठाकुर और बठरा पंचायत के उपप्रधान जय सिंह ने उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर से इस सड़क के अति खराब भाग को पक्का करने की मांग की थी लेकिन मंत्री द्वारा दिए गए आदेशों के उपरांत भी पी.डब्ल्यू.डी. विभाग 6 महीने बीत जाने के उपरांत भी हरकत में नहीं आया है। विभाग द्वारा सड़क के अति खराब हिस्से को पक्का करने की दिलचस्पी न दिखाने के चलते लोगों में आक्रोश है। अधिकांश भागों में सड़क पर से तारकोल गायब है।

गुराला सड़क का हिस्सा तो खड्ड में तबदील हो गया है जिस कारण गुराला, लग, स्वानता, बठरा, पधां, गरडिय़ाल व धमेडी आदि गांवों के बाशिंदों में विभाग के प्रति रोष है। इस बाबत देहरा मंडल के एक्सियन गुरचरण सिंह राणा ने बताया कि मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विभाग मौसम अनुकूल होते ही सड़क के खराब भाग को पक्का करने का कार्य शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं ही इस सड़क का निरीक्षण किया है तथा जल्द ही लोगों को असुविधा से निजात मिलेगी।
 

kirti