पांगी में बस चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा, ऐसे बचाई 60 यात्रियों की जान

Saturday, Oct 05, 2019 - 10:30 PM (IST)

चम्बा (विनोद): पांगी घाटी में एचआरटीसी बस के चालक की मुस्तैदी व समझदारी के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। समय रहते अगर बस चालक अपनी समझदारी से काम नहीं लेता तो करीब 60 लोगों की जान जा सकती थी। इतना जरूर है कि इस घटना में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं लेकिन अपनी जान को सुरक्षित पाकर सभी ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार पांगी घाटी के किलाड़-मिंधल रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस शनिवार सुबह अपने निर्धारित रूट रेई-खजियार वाया मिंधल होकर सवारियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही यह बस बाबा सिद्ध मंदिर के समीप पहुंची तो बस की ब्रेक फेल हो गई, जिसकी वजह से बस को रोकना असंभव हो गया। बस चालक ने खतरे को भांपते हुए सवारियों को बिना बताए बस को सीधे साथ लगते पहाड़ से टकरा दिया।

बस गहरी खाई में गिरती तो शायद ही कोई यात्री जिंद बच पाता

इस घटना को पहले तो बस यात्री समझ नहीं पाए और उन्होंने बस चालक पर गुस्सा किया लेकिन जैसे ही बस चालक ने इसके कारण के बारे में जानकारी दी तो सभी का गुस्सा शांत हो गया तो, साथ ही उक्त बस चालक की मुस्तैदी व समझदारी की सराहना करने के लिए मजबूर हो गए। इस घटना से बस को काफी नुक्सान पहुंचा लेकिन राहत की बात यह रही कि बस पहाड़ के साथ टकराने के बाद रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार अगर बस सड़क के दूसरी तरफ मुड़ जाती तो यह बस सड़क से कई मीटर नीचे गहरी खाई में गिर जाती। ऐसा होता तो शायद ही बस में सवार कोई व्यक्ति जिंदा बच पाता।

Vijay