मणिकर्ण जा रहे पर्यटकों के साथ हुआ हादसा, एक की दर्दनाक मौत, 12 घायल

Sunday, Jul 02, 2017 - 09:22 PM (IST)

बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर जंगल सुंगल के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शनिवार देर रात हुआ है। थाना सदर पुलिस ने कार में सवार एस.के.एस. नगर लुधियाना के निवासी मनदीप सिंह के बयान पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मनदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ कार (पी.बी. 10एफ.वी.-5253) में सवार होकर मणिकर्ण साहिब जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी लोग लुधियाना के ही रहने वाले हैं। 

ऐसे हुआ हादसा
कार जैसे ही जंगल सुंगल के पास पहुंची तो कार चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे में विशांभर (23) निवासी एस.के.एस. नगर लुधियाना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया। एस.पी. बिलासपुर राहुल नाथ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।