Cylinder उद्योग कंपनी में काम करते समय मजदूर के साथ हुआ हादसा(Video)

Saturday, Dec 29, 2018 - 01:54 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के एक सिलेंडर उद्योग में काम करते समय एक मजदूर की बाजू की हड्डी टूट गई है। दरअसल यह मजदूर उद्योग में खरादी का कार्य करता था मगर इस दुर्घटना के बाद वह अब कोई भारी कार्य नहीं कर सकता। कंपनी भी इस मजदूर को इसका हक देने में आनाकानी कर रही है। मजदूर का कहना है कि जबसे उसकी बाजू की हड्डी टूटी है तब से अब तक कंपनी द्वारा ना तो उसे कोई राहत दी गई और ना ही उसे कंपनी से मिलने वाले लाभ मिले हैं इसके साथ ही वह अब कोई और वजनदार कार्य नहीं कर सकता। जिस कारण उसने उद्योग कर्मियों से गुहार लगाई थी कि उसे कंपनी में कार्य दे दिया जाए।

सरकार से लगाई गुहार

मगर कंपनी आज तक उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। जिस कारण उसे अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उदय राम ने बताया कि 18 महिने से वह कंपनी के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है मगर आए दिन उसे वहां से निराशा ही हाथ लगती है और खाली हाथ घर लौटना पड़ता है उदय राम ने सरकार से गुहार लगाई है कि उसकी विनती की ओर ध्यान दिया जाए और उसकी यथासंभव मदद की जाए।

 

 

kirti