कुल्लू बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 45, एक ने इलाज के दौरान PGI में तोड़ा दम

Saturday, Jun 22, 2019 - 04:08 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस के गहरे नाले में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल एक महिला ने में पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय तारा विणी चेहणी निवासी के रूप में हुई। विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में 12 मरीजों को रैफर किया था। जिसमें एक महिला तारा देवी चेहणी पंचायत के वीणी गांव की रहने वाली है। उन्होंने कहा 21 घायलों का कुल्लू अस्पताल में 12 पीजीआई, 3 आईजीएमसी,1 घायल का नेरचौक मंडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।उन्होंने कहा घायलों का फ्री इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में सभी घायल स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की तरफ से सभी मृतकों के परिवारों व घायलों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सांसद राम स्वरूप शर्मा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में घायलों से मिलेंगे।

kirti