नागपुर में 25 व 26 दिसम्बर को होगा ए.बी.वी.पी. का राष्ट्रीय अधिवेशन

Sunday, Dec 20, 2020 - 03:22 PM (IST)

चम्बा(काकू)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला चम्बा द्वारा रविवार को जिला बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख खेमराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पिछले कार्यक्रम 6 दिसम्बर अंबेडकर की पुण्यतिथि और प्रांत अधिवेशन की समीक्षा की गई। जिला प्रमुख खेमराज ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 25, 26 दिसम्बर को स्मृति मंदिर परिसर रेशमी बाग नागपुर में होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह विद्यार्थी परिषद का सबसे बड़ा अधिवेशन होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह अधिवेशन छोटा होने जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय नेतृत्व ने इस अधिवेशन को प्रदेश की छोटी से छोटी इकाई तक वर्चुअल माध्यम से अधिवेशन दिखाने का निर्णय लिया है। इसी अंतर्गत चम्बा जिला में भी 25 दिसम्बर को तेलका, तीसा और चंबा इकाई में वर्चुअल माध्यम से तीस-तीस संख्या का अधिवेशन दिखाने की योजना बनाई गई। इस जिला बैठक में जिला प्रमुख द्वारा जिला के कुछ नवीन दायित्वों की भी घोषणा की। इसमें एस.एफ.डी. जिला संयोजक ढाल सिंह को बनाया गया। एस.एफ.एस. जिला संयोजक मनीष शर्मा, जिला सोशल मीडिया संयोजक गजनी भारद्वाज, सह सोशल मीडिया संयोजक अमित ठाकुर और जिला राष्ट्रीय कला मंच संयोजक पुन: सिद्धांत शर्मा को बनाया गया।

 

Kaku Chauhan