कुल्लू में जयराम सरकार के खिलाफ उग्र हुई ABVP

Wednesday, Jul 31, 2019 - 04:14 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) कुल्लू महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा कॉलेज है और यहां बीच सत्र में अध्यापकों के तबादलों से छात्र परेशान हैं। हाल ही में राजकीय वरिष्ठ महाविद्यालय कुल्लू से गणित के अध्यापक का तबादला किया गया है जिसको लेकर छात्र संगठन उग्र हो गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के कार्यकर्ताओ और छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में धरना दिया। उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा और मांग की है कि जिला से अध्यापकों के तबादलों को रोका जाए।

बात अगर गणित की करें तो उसमें 1400 छात्र हैं लेकिन पढ़ाने के लिए मात्र 3 अध्यापक हैं जिसके चलते छात्रों को पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। उनको अपने भविष्य की चिंता सता रही है इसी के चलते आज महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार और विवि प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और साथ ही उपायुक्त कार्यालय तक रैली भी निकाली। जिसमें विद्यार्थी परिषद सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और मांग रखी जल्दी ही छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कक्षाओं का बहिष्कार करने में भी गुरेज नहीं करेंगे।

Edited By

Simpy Khanna