सोलन में ABVP ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी (Video)

Thursday, Aug 30, 2018 - 11:53 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संस्कृत कॉलेज की इकाई के बैनर तले छात्र व छात्राओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इनके आरोप है कि सरकार शास्त्री व आचार्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है। यही कारण है कि छात्रों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। ए.बी.वी.पी. संस्कृत कॉलेज के सचिव अपूर्व प्रभात ने बताया कि शास्त्री पद के लिए लिखित प्रक्रिया उत्तीर्ण करने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है। 

यही नहीं सरकार ने संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य भर्ती एवं पदोन्नत नियम के साथ भी अब छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी है। सरकार ने नियमों की अनदेखी करते हुए संस्कृत महाविद्यालय क्यारटू में डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी है जबकि इस पद संस्कृत कालेज  के आचार्य की ही नियुक्ति होती है। प्रधानाचार्य के पद संस्कृत का ज्ञान न रखने वाले शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी तो शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और शास्त्री पद के लिए चयनित अ यार्थियों का तत्काल प्रभाव से नियुक्ति पत्र दिए जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संस्कृत कालेज में ताले लगाए जाएंगे। ए.बी.वी.पी. ने अपनी इन मांगों को लेकर उपायुक्त सोलन का ज्ञापन भी सौंपा। 

Ekta