HPU में फिर झड़प, छात्राओं ने एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे (Video)

Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:58 AM (IST)

शिमला (योगराज): विश्वविद्यालय में चल रही खूनी जंग के बीच में अब एस.एफ.आई. और ए.बी.वी.पी. की छात्र कार्यकर्ता भी कूद गईं हैं। सोमवार शाम करीब 6 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्राओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और बाल भी नोचे। पुलिस ने बीचबचाव करते हुए छात्राओं को छुड़ाया और मामले को शांत किया।

बता दें कि बीते रोज से विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच खूनी खेल चल रहा है। दिन में भी ए.बी.वी.पी. के छात्र कार्यकर्ताओं ने एस.एफ.आई. के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, जिसके बाद एस.एफ.आई. के छात्रों ने बालूगंज थाने का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से मारपीट करने वाले छात्रों को गिरफ्तार करने की मांग की।

पुलिस ने रविवार को ए.बी.वी.पी. और एस.एफ.आई. छात्रों के बीच हुई मारपीट में 9 दोषी एस.एफ.आई. छात्रों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एस.एफ.आई. ने पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए ए.बी.वी.पी. के दोषी छात्रों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कुल मिलाकर विश्वविद्यालय में सोमवार को दिन भर माहौल काफी तनावपूर्ण रहा।

 

Vijay