कुल्लू में मांगों को लेकर गरजी ABVP, कुलपति को बर्खास्त करने की उठाई मांग

Tuesday, Feb 05, 2019 - 10:58 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई ने प्रान्त इकाई के आह्वान पर डी.सी. कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद कुल्लू के जिला संयोजक रूप सिंह ने कहा कि एस.सी., एस.टी. छात्रवृत्ति घोटाले की सी.बी.आई. जांच को शीघ्र शुरू किया जाए व दोषियों को सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय व बागवानी विश्वविद्यालय में जो ज्यादा फीस वृद्धि हुई है उसे तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें गरीब तबके का छात्र पढ़ाई करता है ,जिससे उसकी पढ़ाई प्रभावित होती है, साथ ही नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा नियमों को ताक पर रख कर अपने चेहतों की भर्ती का मामला सामने आया है, जिस पर तुरंत उक्त कुलपति को बर्खास्त किया जाए। इकाई सह सचिव राहुल बिस्ट ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को तुरंत से बहाल कर छात्रों को उनका लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान किया जाए व सी.बी.सी.एस. के तहत छात्रों को प्रदेश विश्वविद्यालय से पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान की जाए।

आऊटसोर्सिंग भर्तियां बेरोजगारों से धोखा

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका ठाकुर ने बताया कि जिस तरह से एस.एम.सी. व आऊटसोर्सिंग के तहत हो रही भर्तियां बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि इसे बंद कर नियमित भर्तियां की जाएं। हिमाचल में खेल व संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना जल्द से जल्द की जाए व केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास शीघ्र किया जाए। अगर प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन इन छात्रहित की मांगों को जल्द पूरा नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।

Vijay