कुल्लू में मांगों लेकर सरकार के खिलाफ गरजी ABVP, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Wednesday, Feb 12, 2020 - 04:59 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू ने महाविद्यालय में कैंपस अध्यक्ष राहुल बिष्ट की अध्यक्षता में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। परिषद ने छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल करने, परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने, कॉलेजों में अध्यापकों के खाली पद भरने, कुल्लू अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने व सड़कों की दयनीय हालत को जल्द ठीक करने की मांग की गई। विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय पर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो छात्र संगठन पूरे प्रदेश में उग्र अंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

Vijay