ABVP ने रिजनल सैंटर में CCTV लगाने की उठाई मांग, जानिए क्या वजह

Saturday, Aug 31, 2019 - 05:58 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): रिजनल सैंटर में बिना चारदीवारी विद्यार्थियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। छात्रावास के अभाव में विद्यार्थी किराए पर कमरे लेकर रहने को मजबूर हैं। शनिवार को धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान रिजनल सैंटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष शिवेंद्र सैनी ने कहा कि बाहरी तत्वों की रिजनल सैंटर में एंट्री पर ब्रेक लगाने के लिए संस्थान में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का समय सुबह 9 से रात 8 बजे तक किया जाना चाहिए तथा संस्थान में एटीएम की व्यवस्था होनी चाहिए।

संस्थान में 13 विभाग, निदेशक सहित मात्र 6 ही शिक्षक नियमित

उन्होंने कहा कि संस्थान में 13 विभाग चलते हैं लेकिन निदेशक सहित मात्र 6 ही शिक्षक नियमित हैं जबकि शेष गैस्ट फैकल्टी हैं। उन्होंने मांग की है कि संस्थान से डैपुटेशन पर भेजे गए शिक्षकों को वापस बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान की छतों से पानी भी टपकता है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निदेशक को विभिन्न मांगों से अवगत करवाया है। इस दौरान इकाई सचिव साहिल ठाकुर और विभाग छात्रा प्रमुख कांगड़ा कोमल सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।

Vijay