SDM सलूणी के दरबार पहुंची ABVP, ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

Friday, Aug 10, 2018 - 03:46 PM (IST)

सलूणी: महाविद्यालय सलूणी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष सुमित की अध्यक्षता में विद्यर्थियों ने महाविद्यालय में रिक्त चल रहे प्रोफैसरों के पदों को भरने व महाविद्यालय में अन्य समस्याओं के बारे में एस.डी.एम. सलूणी विजय कुमार धीमान के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर इन्हें प्राथमिकता के तौर पर हल करने की मांग की है। इकाई अध्यक्ष सुमित ने बताया कि महाविद्यालय में भूगोल विषय सहित अन्य विषयों के प्रोफैसरों के रिक्त पदों के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

विद्यार्थियों की समस्याओं का शीघ्र हो समाधान
उन्होंनेे कहा कि महाविद्यालय में पुस्तकालय खोलने के साथ नई पुस्तकों का प्रावधान किया जाए। उन्होंने चेताया है कि विद्यार्थियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के चलते आगामी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर मनोज, दीप कुमार, संतोष, विक्रम, शशि, काजल, अजय, अनिल, लेखराज, नर सिंह व बिंदिया मौजूद रही।

Vijay