ABVP ने सरकार को दिया पांच दिन का अल्टीमेटम, जानिए क्यों? (Video)

Wednesday, Aug 01, 2018 - 04:28 PM (IST)

नूरपुर (भूषण शर्मा): नूरपुर के आर्य डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज स्टॉफ की कमी को लेकर हड़ताल की गई थी। साथ ही कॉलेज को बंद रखा गया था। वहीं मांगों का हल न होता देख विद्यार्थी परिषद ने प्रेस वार्ता की। नगर अध्यक्ष रवि ने प्रेसवार्ता में कहा कि कॉलेज में स्टॉफ की बहुत ज्यादा कमी है। जिस कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पांच दिन के अंदर उनकी मांगों को न माना गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि कॉलेज में स्टॉफ की कमी को तुरंत पूरा किया जाए। 

Ekta