ए.बी.वी.पी. ने डी.सी. कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 06:05 PM (IST)

चम्बा (काकू):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांगों को लेकर उग्र हो गई है। बुधवार को ए.बी.वी.पी. कार्यकर्ताओं ने डी.सी. कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ए.बी.वी.पी. के जिला संयोजक अभिलाष शर्मा का कहना है की लंबे समय के बाद महाविद्यालय व शिक्षण संस्थान तो खुल गए हैं, लेकिन इन शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राएं अभी तक मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

जिले के राजकीय महाविद्यालय भरमौर में विद्यार्थी कक्षाएं वृक्षों के नीचे लगा रहे हैं। लिल्लकोठी महाविद्यालय में अब एक प्राध्यापक के सहारे पूरा महाविद्यालय चल रहा है। तेलका महाविद्यालय के पास अपना स्थाई भवन नहीं है। सलूणी व चुवाड़ी महाविद्यालय बिना प्रधानाचार्य के चल रहे हैं। भलाई कॉलेज दो प्राध्यापकों के सहारे चल रहा है  चम्बा कॉलेज में 15 प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं । जिला चम्बा के स्कूलों की भी खस्ता हालत है। जिला की शैक्षिक व्यवस्था चरमरा चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राजकीय महाविद्यालय लिल्लकोठी, भरमौर, तेलका, सलूणी, तीसा व भलेई में प्राध्यापकों के रिक्त पद भरे जाएं। तेलका, भलेई, लिल्लकोठी व भरमौर कॉलेज के भवनों का निर्माण जल्द शुरू किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News