मांगें पूरी न होने पर एबीवीपी ने किया आंदोलन का ऐलान (Video)

Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:34 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): एबीवीपी ने प्रदेश सरकार से केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने और 6 साल से बंद किए गए एससीए चुनाव बहाल किए जाने की मांग उठाई है। वहीं 21 अगस्त से प्रदेशभर में आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने प्रैसवार्ता में बताया कि एबीवीपी की प्रांत कार्यकारिणी की बैठक हाल ही में डाढ में आयोजित की गई, जिसमें एबीवीपी द्वारा उठाई जाने वाली विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई, वहीं आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तय की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में 31 अगस्त से 1 सितम्बर तक सोलन में आयोजित किए जाने वाले प्रांत जनजातीय सम्मेलन और 3 से 13 सितम्बर तक प्रदेश में व्यावसायिक सदस्यता अभियान चलाना भी सुनिश्चित किया गया।

बैठक में इन मुद्दों पर की चर्चा

उन्होंने बताया कि प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करने, परीक्षा परिणाम की अनियमितताओं को दूर कर परिणाम शीघ्र घोषित करने, कलस्टर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण करते हुए इसी सत्र से कक्षाएं शुरू करने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण शुरू करने, प्रदेश विश्वविद्यालय व कॉलेजों में शिक्षकों व गैर-शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, कृषि विवि पालमपुर व नौणी विवि में वसूली जा रही अत्याधिक फीस को कम करने, तकनीकी विवि हमीरपुर में सैल्फ फायनांस के नाम पर अधिक फीस वसूली को बंद करना, निजी विवि व मैडीकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम कसने और प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने पर चर्चा की गई।

Vijay