मांगों को लेकर गरजी ABVP, सरकार व शिक्षा विभाग को दी ये चेतावनी

Thursday, Aug 08, 2019 - 05:08 PM (IST)

तेलका: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई ने धरना-प्रदर्शन किया व प्रदेश सरकार होश में आओ के नारे लगाए। इकाई के अध्यक्ष अभिलाष शर्मा ने बताया कि तेलका महाविद्यालय को खुले हुए तीसरा साल शुरू हो चुका है और राजकीय महाविद्यालय पहले साल एक प्राचार्य के सहारे चल रहा था, जिससे छात्रों को समस्याओं से जूझना पड़ा। उसके बाद प्रवक्ताओं के रिक्त पद भरे गए लेकिन इन प्रवक्ताओं की निर्देशन भलेई कॉलेज में लग गई और 1 साल से वहां पर ही लगी है, जिस कारण न ही तेलका कॉलेज के छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और न ही भलेई कॉलेज के।

मांगें पूरी न हुईं तो ए.बी.वी.पी. करेगी भूख हड़ताल

इकाई के अध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका ने उच्च शिक्षा निदेशक को प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजा था कि महाविद्यालय में ये समस्याएं चल रही हैं लेकिन इस पर उनकी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके चलते विद्यार्थी परिषद को आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा। उन्होंने सरकार व उच्च शिक्षा निदेशक से भलेई कॉलेज में लगे तेलका कॉलेज के प्रवक्ताओं की डैपुटेशन रद्द करने व महाविद्यालय भवन का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की तथा कहा कि यदि ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो विद्यार्थी परिषद भूख हड़ताल का रास्ता अपनाएगी।

Vijay