हमीरपुर डिग्री कॉलेज में फिर भिड़े ABVP-SFI कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

Monday, Jul 08, 2019 - 03:40 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर डिग्री कॉलेज में शनिवार को एसएफआई और एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं में हुई लड़ाई के खिलाफ दोनों संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। जहां एसएफआई ने कॉलेज गेट पर तो एबीवीपी ने डीसी ऑफिस गेट पर किया प्रदर्शन। दोनों ही संगठन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप भी लगा रहे है। हमीरपुर डिग्री कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता द्वारा कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की जाती थी जिसपर शनिवार को लडाई हुई थी और पुलिस में भी मामला दर्ज किया गया था।

उन्होने कहा कि संगठन मांग करती है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और कॉलेज में बाहरी लोगों के आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। वहींही उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हे घायल किया है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन लड़ाई में शामिल सभी एसएफआई कार्यकर्ताओं को कॉलेज से निकाला जाए और उनपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। वही उन्होंने कॉलेज में बाहरी लोगों के आकर हमला करने की जांच की भी मांग की।

kirti