ABVP ने की आक्रोश रैली, RUSA को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Thursday, Mar 30, 2017 - 05:58 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): प्रदेश में लागू की गई रूसा प्रणाली और छात्र संघ चुनावों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ आज ए.बी.वी.पी. ने शिमला के आईस स्केटिंग रिंक में आक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर के कालेजों के हजारों ए.बी.वी.पी. कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। आक्रोश रैली में ए.बी.वी.पी. के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर शिक्षा के निजीकरण और छात्र हितों से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए। इस आक्रोश रैली के माध्यम से ए.बी.वी.पी. ने 58 मांगें प्रदेश सरकार से कीं। इन मांगों को लेकर ए.बी.वी.पी. बाद में राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी। ए.बी.वी.पी. विश्वविद्यालय और कालेजों में रूसा सिस्टम को तुरंत प्रभाव से हटाने, फीस वृद्धि को वापस लेने, छात्र संघ चुनावों की बहाली, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने और निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए नियामक आयोग का गठन करने की मांग कर रही है।

बिना तैयारी के प्रदेश में रूसा सिस्टम लागू : विनय बिंद्रे
ए.बी.वी.पी. के राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिंद्रे का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी तैयारी के प्रदेश में रूसा सिस्टम लागू कर दिया है। प्रदेश के कालेजों में मूलभूत ढांचा नहीं है और छात्रों पर रूसा प्रणाली लागू की जा रही है, जिसे हटाने के लिए ए.बी.वी.पी. मांग कर रही है। इसके लावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा प्रदेश के बेरोजगार से किया था लेकिन अभी तक सरकार भत्ता नही दे पाई है। इन मांगों को लेकर आज आक्रोश रैली आयोजित की गई, जिसके बाद प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।