नाबालिग लड़की को भगाने वाला उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

Tuesday, Jul 04, 2017 - 12:28 AM (IST)

चम्बा: पुलिस के पीओ सैल की टीम ने नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी सोनू पुत्र माधो राम निवासी गांव भिवडोगा तहसील सलूणी को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया जहां अदालत ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को अदालत में बयान दर्ज करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी के खिलाफ  अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 174ए केतहत एक और मामला भी दर्ज कर लिया है।

मामला दर्ज होने के बाद लापता था आरोपी
एस.पी. चम्बा वीरेंद्र तोमर ने बताया आरोपी के खिलाफ  नाबालिग लड़की को भगाने को लेकर वर्ष 2014 में किहार थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी नाबालिग लड़की संग लापता हो गया था। बाद में पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी करार दिया था। पुलिस तभी से उसकी व नाबालिग लड़की की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पी.ओ. सैल की टीम को आरोपी के नाबालिग लड़की संग घर में होने की सूचना मिली, जिस पर टीम ने भिवडोगा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया।