राजस्व विभाग की निशानदेही को लेकर लगभग 3 घंटे तक हुई माथापच्ची, पुलिस जवान तैनात रहे

Thursday, Aug 09, 2018 - 11:51 AM (IST)

पालमपुर : ठाकुरद्वारा में अवैध कब्जों को हटाने के पश्चात अब निशानदेही की कवायद की गई। वन विभाग के आग्रह पर राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उस स्थान पर निशानदेही की जिस स्थान से न्यायालय के आदेशों के पश्चात अवैध कब्जों को हटाया गया था, वहीं आसपास की भूमि की नाप-नपाई भी की गई। यह सारी प्रक्रिया इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए की गई कि न्यायालय ने जिन कब्जे को हटाने के आदेश दिए थे, उन्हें पूरी तरह से हटा दिया गया है। ऐसे में राजस्व विभाग की निशानदेही को लेकर लगभग 3 घंटे तक जमकर माथापच्ची हुई तो सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। 

इस सारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भवारना थाना प्रभारी कुलवंत सिंह संभाल रहे थे, वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में तैनात किए गए थे। यद्यपि निशानदेही का कार्य शांतिपूर्वक निपटा लिया गया। वन विभाग की जानकारी अनुसार उक्त स्थान पर न्यायालय के आदेशों के पश्चात कब्जे हटाने को लेकर वन विभाग ने न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा था परंतु दूसरे पक्ष की ओर से इस पर आक्षेप किया गया कि इन कब्जों को पूरी तरह से नहीं हटाया गया है जिस पर न्यायालय ने 2 माह की अवधि में वन विभाग से पुन: शपथ पत्र न्यायालय के समक्ष देने के आदेश दिए हैं जिस पर वन विभाग ने राजस्व विभाग से हटाए गए कब्जे वाले स्थल की निशानदेही करने का लिखित आग्रह किया। इसी कड़ी में बुधवार को यहां निशानदेही तय की गई।
 

kirti