अभिषेक बोले-BJP में विकास को धरातल पर उतारने की इच्छाशक्ति नहीं

Thursday, Sep 06, 2018 - 08:23 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार केंद्र से हिमाचल को थोक में सड़क प्रोजैक्ट मंजूर होने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़-मनाली हाईवे में कीरतपुर व नागचला के बीच 85 किलोमीटर सड़क के फोरलेन होने का काम अधर में लटका हुआ है और सरकार यह काम शुरू नहीं करवा पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की हालत दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है लेकिन भाजपा नेता हिमाचल को केंद्र से नए-नए तोहफे मिलने की शेखियां बघार रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के 8 माह बीत जाने के बावजूद किसी भी नए राष्ट्रीय राजमार्ग का काम शुरू नहीं हो पाया है। अभिषेक राणा ने कहा कि चंडीगढ़-मनाली सड़क के फोरलेन होने का कार्य अधर में लटक जाने से मंडी और कुल्लू जिला की जनता भी निराश होने लगी है।

कृषि उत्पादों को मार्कीट में पहुंचाना बना परेशानी
उन्होंने कहा कि बद से बदतर होती जा रही सड़क की दशा के कारण न केवल पर्यटन प्रभावित हो रहा है बल्कि लोगों को यह भी चिंता सताने लगी है कि वे अपने कृषि उत्पादों को किस तरह समय पर मार्कीट में पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और भाजपा नेता भी इस खस्ताहाल सड़क से गुजरते होंगे लेकिन अधर में लटके निर्माण कार्य को गति प्रदान करने में किसी ने भी कोई रुचि नहीं ली, जिससे यह साबित हो जाता है कि विकास को धरातल पर उतारने की दृढ़ इच्छा शक्ति का भाजपा सरकार में अभाव है।

Vijay