अभिषेक राणा ने अनुराग पर साधा निशाना, बोले-जहां काम करवाया वहां से लड़ें चुनाव

Saturday, Aug 04, 2018 - 09:18 PM (IST)

झंडूता: झंडूता विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्हसीना में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता अभिषेक राणा ने कहा कि 15 साल सांसद रहने पर अनुराग ठाकुर ने यहां के लोगों के लिए क्या किया? लोगों को मूलभूत सुविधाएं तो दे नहीं सके और वोट बैंक के नाम पर बड़े-बड़े वायदे लोगों से किए। स्टेडियम की बात करते हैं जो धर्मशाला में बनाया है तो वहां से चुनाव लड़ें। यहां रेलवे लाइन की बड़ी-बड़ी बातें कीं और लोग सड़क, पानी व बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यह वह सांसद हैं जिनको बी.सी.सी. से माफी मंगवा कर निकाला गया था। आज तक इन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया है।

हमीरपुर में लगवा दिए कूड़ेदान, कूड़ा उठाने की व्यवस्था नहीं की
हमीरपुर में कूड़ेदान लगवा दिए और कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं की। उन कूड़ेदानों पर अपना नाम लिखवा दिया। अपने प्रचार के लिए यह नहीं देखा कि लोगों को क्या समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज महंगाई की हर सीमा को पार कर चुकी है। पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस सहित हर चीज महंगी कर दी है। कोई दाल-सब्जी सस्ती नहीं रही है, जिसका सीधा खमियाजा गरीब आदमी को भुगतना पड़ रहा है। इस नुक्कड़ सभा में उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ओम प्रकाश, पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर व सुधीर सुमन सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Vijay