हिमाचली खेल प्रतिभाओं को उचित माहौल मिलना जरूरी : अभिषेक राणा

Sunday, Dec 26, 2021 - 06:11 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): सर्वकल्याणकारी संस्था के युवा विंग (युवा सम्पर्क) के सौजन्य से सुजानपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामैंट के समापन समारोह में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अभिषेक राणा ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए तथा सुपर सिक्सर व ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया। खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया। 10 ओवरों के इस टूर्नामैंट में 500 रुपए एंट्री फीस रखी गई थी, जिसको लेकर स्थानीय टीमों में इस टूर्नामैंट को लेकर भारी जोश देखा गया। लगातार 20 दिनों तक चले इस टूर्नामैंट में 30 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला झलवाणी व जट इलैवन के बीच खेला गया, जिसमें जट इलैवन टीम ने जीत हासिल की।

समारोह को संबोधित करते हुए अभिषेक राणा ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं। इन खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके खेल माहौल देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं में नैसर्गिक फौलादी हिम्मत व खेल के प्रति कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है। इसलिए ग्रामीण हिमाचली खेल प्रतिभाओं को निखारने व संवारने पर फोकस होना जरूरी है। अभी तक यह देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं उचित माहौल न मिलने के कारण प्रतियोगिताओं में अपना दमखम नहीं दिखा पाती हैं जो दमखम इन ग्रामीण प्रतिभाओं में नैसर्गिक तौर पर मौजूद रहता है।

कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान में पार्षद व शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष वीना धीमान, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन अटवाल, सर्व कल्याणकारी संस्था के जिलाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव कुमार, ज़िला इंटक अध्यक्ष बुद्धि सिंह, सोनू, रजत ठाकुर, आशीष सोहना, पम्मी राणा, सोनिया व सीमा सरोच सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay