अभिषेक राणा ने किया सवाल, भाजपा बताए किन कार्यों को लेकर की जन आभार रैली?

Thursday, Dec 27, 2018 - 09:58 PM (IST)

भोटा: भोटा विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नरेंद्र मोदी को धर्मशाला बुलाकर किन उपलब्धियों को लेकर जन आभार रैली की। इस समय न तो केंद्र सरकार की और न ही प्रदेश सरकार की कोई खास उपलब्धि है। रैली में जबरदस्ती जनता को धर्मशाला भेजा गया व सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया व कुल मिलाकर जुमलेबाजी का दिखावा किया गया। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ने जो वायदे किए थे, वे आज कहां हैं। किसको 15 लाख रुपए मिला और कौन से 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दिया गया।

अनुराग के सपनों की रेल लाइन कहां हैं?

उन्होंने हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर पर प्रहार करते हुए कहा कि आज उनके सपनों की रेल लाइन कहां हैं। उन्होंने यह कहा था कि रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है व जल्द ही हमीरपुर को रेल लाइन से जोड़ दिया जाएगा लेकिन वह एक दिखावा ही सिद्ध हुआ। एम्स बिलासपुर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 2021 तक एम्स चालू करने वाले आज कहां हैं। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि हारे व नकारे लोग बिना पोर्टफोलियो के कैसे शिक्षण संस्थानों के कार्यक्रमों मे शिरकत कर रहे हैं।

Vijay