विधायकों के भत्तों पर मचे बवाल के बीच अभिषेक राणा ने जयराम सरकार को सुनाई खरी-खोटी(Video)

Friday, Sep 06, 2019 - 03:30 PM (IST)

हमीरपुर: जयराम सरकार की हाल ही में विधायकों के यात्रा भत्ते को लगभग 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपए करने पर हो रही फजीहत पर हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आई.टी.विभाग के प्रमुख अभिषेक राणा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपने भत्तों को बढ़ाने की बजाए प्रदेश सरकार को पुलिस विभाग के लाखों कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए था जिन्हें 210 रुपए मासिक राशन भत्ता मिलता है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर आई उनकी वीडियो को काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जब देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है।  

प्रदेश पर 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कर्जा है तो ऐसे समय में विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाया क्यों जरूरी था। इससे अच्छा होता कि जयराम सरकार पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण ही कर देती जो न छुट्टी देखते हैं और न ही त्यौहारों में अपने परिवार के समय समय बिता पाते हैं। उन्होंने कहा कि हम कानून व्यवस्था के बिगड़ने की बात तो करते हैं लेकिन यह क्यों भूल जाते हैं कि उन लाखों पुलिस कर्मचारियों की दशा क्या है। अपने घूमने-फिरने की बजाए सरकार को ऐसे वर्गों के लिए राहत भरा कदम उठायाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य भत्ते भी न के बराबर हैं तथा इंश्योरैंस फंड भी 9 रुपए मिलता है। राणा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सरकार इस ओर कोई सकारात्मक कदम उठाए।

Ekta