15 लाख की तरह हमीरपुर रेल लाइन भी जुमला, मान जाएं अनुराग: अभिषेक राणा

Wednesday, Dec 05, 2018 - 01:55 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): प्रदेश युकां प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में रेल आने का सपना केंद्र की मोदी सरकार के उस सपने की तरह है, जिसमें देश के हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपए आने हैं। इसलिए हमीरपुर जिला में रेल लाइन नहीं आएगी, इस बात को अब सांसद अनुराग ठाकुर सार्वजनिक तौर पर हाथ खड़े करके बोल दें क्योंकि जिस तरह से भारत के रेल मंत्री ने प्रदेश में आकर सभी रेल लाइनों की बात करके हमीरपुर जिला की रेल लाइन बारे कोई भी बात नहीं की, उस बात को देखकर लगता है कि हमीरपुर जिला में रेल आना झूठ का पुलिंदा है।

15 वर्षों से लोगों को दिखा रहे हैं रेल आने के झूठे सपने

उन्होंने कहा कि हमीरपुर के सांसद किस तरह से रेल आने के झूठे सपने 15 वर्षों से लोगों को दिखा रहे हैं तथा इस बार सार्वजनिक तौर पर यह बोला था कि इस दीवाली पर रेल लाइन का शिलान्यास कर दिया जाएगा लेकिन दीवाली आकर चली गई लेकिन शिलान्यास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद मात्र 6 माह के भीतर ही नशे को लेकर 800 के करीब मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद से विकास कार्यों को लेकर प्रत्येक नागरिक सवाल करेगा और सांसद को उन सवालों का जवाब देना होगा।
 

Ekta