सरकार का काऊंट डाऊन शुरू, जनता हो चुकी है हताश: अभिषेक राणा

Monday, Nov 11, 2019 - 02:22 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि वर्तमान सरकार से जनता हताश हो चुकी है तथा सरकार का अब काऊंट डाऊन शुरू हो गया है। यहां से जारी प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक जिन जिलों में भी जन आंदोलन किया है। वहां की जनता ही सरकार की खामियों को गिना रही हैं तथा जिस तरह खुले मन से सरकार नाकामियों को जनता गिना रही है, उससे पता चलता है कि जनता वर्तमान सरकार से कितना निराश हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के पास न करने को कुछ है और न ही बोलने को शब्द बचे हैं। यही कारण है कि विकास कार्य करवाने से भटक चुकी भाजपा सरकारें अब शब्दों के जाल बिछाकर ही बहलाने-फुसलाने का काम कर रही है। न तो भाजपा सरकारों का कोई विजन है और न ही कोई नीयत या नीति है जिससे कि आगे बढ़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जनता भी कहने लगी हैं कि झूठी सरकार से उनका पाला पड़ गया है जिसके कारिंदे हवा में ही विकास के महल बनाने में माहिर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सहित पूरे देश में अराजकता का माहौल बन रहा है, जहां केंद्र सरकार अपना विश्वास खो चुकी है तो प्रदेश सरकार भी जनता के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रामक सी स्थिति बनी हुई है, जिससे जनता भी चिंतित हो उठी है। अभिषेक राणा ने कहा कि इन्वेस्टर मीट भी जनता का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का महज स्टंट ही बनकर रह गया, जबकि न तो रोजगार की रूपरेखा साफ हुई है और न ही उद्योगों को बसाने की कोई रणनीति सरकार बना पाई। उद्योगपति भी खुद को ठगा-सा महसूस कर यहां से चले गए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय भी स्पष्ट हो जाएगा कि इस इवेन्ट पर पानी की तरह खर्च करने वाली सरकार व प्रदेश को क्या मिला।


 

Ekta