अभिषेक-अनुराग में अब इस मुद्दे को लेकर छिड़ी जुबानी जंग (Video)

Thursday, Oct 11, 2018 - 02:50 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): रेल लाइन को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर और उनके पिता पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल पर सत्ता में रहते हुए रेल लाइन के नाम पर प्रदेश वासियों को छलने का आरोप लगाया है। अभिषेक राणा के इस बयान के बाद अब राजनीति गरमा गई है और अनुराग ठाकुर ने भी राणा को दो टूक शब्दों में कहा है अभिषेक राणा छोटे हैं और उन्हें जानकारियों का अभाव है। ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसा करते हैं तो छोटे नेता भी ऐसे ही करेंगे।

राणा ने कहा कि 27 जून 1999 में तत्तकालीन सीएम धूमल के समय में कालका-परवाणु के बीच पांच किमी रेल लाइन का शिलान्यास किया था, लेकिन आज तक वह नहीं बन पाया। वहीं अब अनुराग भी हमीरपुर तक रेल लाइन पहुचाने के झूठे सपने दिखा रहे हैं जोकि केवल मात्र चुनावों के आते ही जनता को लुभाने का स्टंट है। ठाकुर ने युवा कांग्रेस के सचिव राणा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही जानकारियों के अभाव में रहते है तो उनके छोटे नेता भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभिषेक को पढ़ाई करनी चाहिए ताकि झूठे  आरोपों को लगाने से पहले जानकारी जुटा लें।  
 

Ekta