अरविंद केजरीवाल के हिमाचल आने से घबरा जाती हैं भाजपा-कांग्रेस : पंकज पंडित

Sunday, Jun 12, 2022 - 07:14 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): आम आदमी पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हिमाचल आगमन पर भाजपा-कांग्रेस घबरा जाती हैं।  रविवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान आप के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि हाल ही में पूर्व शिक्षा मंत्री ने आम आदमी पार्टी से पूछा था कि लाहौल-स्पीति में शिक्षकों को कैसे भेजा जाए जोकि उनकी शिक्षा के प्रति रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां शिक्षा के मुद्दे पर किसी भी मंच से आप के साथ चर्चा कर सकती है। इसके अलावा हमीरपुर में मिंजर मेले को लेकर पंजाब के सीएम के बयान पर उन्होंने कहा कि यह तो सुन लिया लेकिन कुल्लू के दशहरा और मंडी की शिवरात्रि की यादों की बातों को नहीं सुना। पंजाब के सीएम की भावनाएं हिमाचल से जुड़ी हैं जिन्हें कोई समझ नहीं सका। नुपुर शर्मा के मामले पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने नुपुर शर्मा के प्रति की जा रही टिप्पणियों की निंदा की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay