पुरानी पेंशन बहाली को लेकर AAP ने कसी कमर, हिमाचल में फूंका बिगुल

Thursday, Nov 29, 2018 - 04:32 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल में कर्मचारियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। हमीरपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने प्रदेश की जयराम सरकार को चेताया कि अगर जल्द कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम कोबहाल न किया तो आम आदमी पार्टी भी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी। हमीरपुर में निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार ने विधानसभा में पेंशन स्कीम को बहाल किया है और इसी तरह हिमाचल विधानसभा में भी कर्मचारियों की पेंशन स्कीम को बहाल किया जाना चाहिए।

नहीं तो सड़कों पर उतरकर करेगी आंदोलन

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि जल्द इस बारे में विचार किया जाए नहीं तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। निक्का सिंह पटियाल ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकाम भरा बताया और कहा कि एक साल में सरकार अपने वायदों को पूरा करना तो दूर कोई भी कार्य शुरू नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है और चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित करेगी। 

Ekta