नवविवाहित युवति की संदिग्ध मौत, पति गिरफ्तार

Monday, Oct 08, 2018 - 08:10 PM (IST)

आनी (शिव): पुलिस उपमंडल आनी के पुलिस थाना निरमंड के अंतर्गत अरसू गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका का मायका आनी खंड की बुछैर पंचायत के लढ़ागी गांव में है। मृतका के परिजनों का मानना है कि नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस में मृतका के भाई चुनी लाल द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है जबकि पुलिस ने पति सुरेंद्र सिंह (24) पुत्र कुमत राम के खिलाफ मृतका के परिजनों की शिकायत पर आई.पी.सी. की धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है जिसे आनी के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कर 2 दिनों का पुलिस रिमांड मांगा गया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मृतका के भाई चुनी लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन शिमी देवी उर्फ सविता (22) की मौत रविवार सुबह हुई जबकि उसके ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना न देकर उन्हें सूचित किया और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही लाश को फंदे पर से उतारकर बिस्तर पर लिटा दिया था जबकि पुलिस में युवती की मौत का मामला उसके भाई द्वारा निरमंड पहुंचने पर दर्ज करवाया गया जिसके बाद ही पुलिस मौके की ओर रवाना हुई। शव को पुलिस कब्जे में लेकर निरमंड के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाई थी लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए निरमंड से आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर कर दिया गया है। हमने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर कुल्लू आशीष शर्मा ने कहा कि युवती की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा।

Kuldeep