आम आदमी को झटका, सब्जियों के दामों ने छुआ आसमान

Thursday, Jul 12, 2018 - 11:39 AM (IST)

कांगड़ा :  बरसात के दिनों में बढ़ रहे सब्जी के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। इन दिनों लगभग हर सब्जी के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, जिस कारण गृहणियों को रसोई बजट बिगड़ गया है। वहीं सब्जियों में डलने वाली जरूरी चीज टमाटर व प्याज के भाव भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इन दिनों ऐसी कोई भी सब्जी नहीं है जो 40 रुपए से कम हो। आसमान छू रहे सब्जियों के दामों के कारण खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को बजट के अनुसार सब्जियों को खरीदने में दिक्कत आ रही है। वहीं कई दुकानों से रेट लिस्ट भी गायब है। प्रशासन कई बार बिना रेट लिस्ट दुकानें चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है, लेकिन फिर भी अभी कई ऐसी दुकानें व रेहडी-फड़ियां हैं जो बिना रेटलिस्ट के चल रही हैं। सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट न होने से भी ग्राहक स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

ये हैं कांगड़ा में सब्जियों के दाम
सब्जियों के दाम ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया है। प्याज- 25, गोभी - 80, टमाटर - 40, मटर- 100, भिंडी- 40, लहुसन -60, बेंगन -60, अरबी- 50, शिमला मिर्च- 80, करेला- 40, घीया- 60, हरी मिर्च- 80, बींस- 60, तोरी -40, नींबू -80 रूपए प्रतिकलो के हिसाब से बिक रहे हैं।

kirti