इस बार समय पर नहीं खुल पाएंगे आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट, पढ़ें क्यों

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 12:36 PM (IST)

पालमपुर : आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट इस बार समय पर नहीं खुल पाएंगे। भारी हिमपात के कारण इस बार कपाट अप्रैल में ही खुल पाएंगे। परंपरा के अनुसार मंदिर के कपाट 15 मार्च को खोल दिए जाते हैं, परंतु जिस प्रकार से इस बार जनवरी तथा फरवरी में बार-बार हिमपात हुआ है, उससे वर्तमान में मंदिर परिसर के आसपास 4 से 5 फुट तक बर्फ जमी हुई है। ऐसे में शिखर पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर तक पहुंच पाना अभी संभव नहीं है।

माना जा रहा है कि नवरात्र तक ही मंदिर के कपाट खुल सकते हैं। यद्यपि जिस प्रकार से बर्फ की मोटी परत मंदिर के आसपास जमी हुई है, उसके चलते यह भी तभी संभव है, जब और हिमपात नहीं होता है। परंपरा के अनुसार 15 नवम्बर को मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। यद्यपि इस बार मंदिर के कपाट 23 नवम्बर, 2018 को बंद किए गए थे। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम चामुंडा कार्यालय से संपर्क साधने पर बताया गया कि अप्रैल में ही आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट खुलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News