आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर पर फिर गिरी आसमानी बिजली, सोलर पैनल क्षतिग्रस्त

Sunday, Jun 09, 2019 - 01:06 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): शिखर पहाड़ी पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर पर एक बार फिर आसमानी बिजली गिरी है। जिस कारण मंदिर परिसर का सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गया। यद्यपि इस घटना में किसी को किसी प्रकार की कोई चोट आदि नहीं पहुंची है परंतु घटना के पश्चात मंदिर में सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई। पिछले कुछ दिनों में तूफान व अंधड़ के साथ कई जगह ऊपरी क्षेत्रों में बारिश भी हुई। ऐसे में इसी दौरान आसमानी बिजली मंदिर परिसर के सराय भवन के पास आ गिरी। जिस कारण सोलर पैनल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शिखर पहाड़ी पर लगभग 10000 फुट की ऊंचाई पर उक्त मंदिर परिसर स्थित है तथा वर्तमान में मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है। 

इन दिनों मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, वहीं भंडारों आदि का आयोजन भी किया जा रहा है। मंदिर में सोलर पैनल को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद आरंभ कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए क्षतिग्रस्त एक पार्ट मंगवाया गया है जिसके बाद सोलर पैनल के माध्यम से विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। चामुंडा नंदीकेश्वर धाम न्यास की मंदिर अधिकारी सुमन धीमान ने कहा कि खराब मौसम के कारण मंदिर परिसर के समीप आसमानी बिजली गिरने से सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गया। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जैनरेटर का उपयोग किया जा रहा है ताकि मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Ekta