आधार कार्ड बनाने के लिए करना पड़ रहा 25 से 30 किलोमीटर का सफर

Friday, May 10, 2019 - 11:13 AM (IST)

धर्मशाला (पूजा): कांगड़ा के विकास खंड रैत में आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को कभी तहसील तो कभी लोकमित्र केंद्रों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। विकास खंड रैत में आधार कार्ड बनाने की सुविधा न होने के कारण लोगों को 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर धर्मशाला आना पड़ रहा है। 

आधार कार्ड में कुछ त्रुटियों के पाए जाने पर वीरवार को नए आधार कार्ड को अप्लाई करने के लिए डी.सी. कार्यालय पहुंची विकास खंड रैत की महिलाओं आशा कुमारी, रीता धीमान, अंजना, ज्योति बाला व रितु का कहना है कि विकास खंड रैत में नया आधार कार्ड बनाना अब सरदर्द हो गया है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 4-5 दिनों से आधार कार्ड बनाने के लिए तहसील और लोकमित्र केंद्रों के चक्कर काट रही हैं बावजूद इसके अभी तक आधार कार्ड के लिए अप्लाई नहीं हो पाया है।











 

Ekta