Kangra: होली पर दुखद हादसा, दोस्तों के साथ घूमने आए पंजाब के युवक की बनेर खड्ड में डूबने से मौत
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 04:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कांगड़ा के पुराना कांगड़ा इलाके में होली के दिन एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें पंजाब के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसा बनेर खड्ड में हुआ, जहां युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था।
पुलिस के अनुसार, यह युवक पंजाब के लुधियाना का निवासी था। होली के मौके पर वह कुछ अन्य युवकों के साथ मोटरसाइकिल से कांगड़ा पहुंचा था। युवक और उसके दोस्त बनेर खड्ड में नहाने के लिए उतरे थे। इसी दौरान युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को बुलाया।
फायरब्रिगेड के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद युवक के शव को खड्ड से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
हादसे की जगह पर चेतावनी बोर्ड पहले ही लगाए गए थे, लेकिन कई लोग इनकी अनदेखी करते हुए खड्ड में नहाने के लिए उतर जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
पुलिस और फायरब्रिगेड के कर्मियों ने समय रहते शव को बाहर निकालकर परिवार को सूचना दी। प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और सख्त करने का आश्वासन दिया है।